MAHAVIDYA JYOTISH KENDER

  • Home    >
  • Vashikaran
blog_img

Welcome to Mahavidya Jyotish Kender


दूसरों को वश में करके अपने अनुसार काम करने की प्रक्रिया वशीकरण कहलाती है। वशीकरण किये जाने पर वशीभूत व्यक्ति आपकी आज्ञा मैंने के लिए ख़ुशी ख़ुशी तैयार रहता है आप जो भी काम कहेंगे वो सहर्ष उस कार्य को करेगा। दुसरो को वश में करने की चाहत और हम सबके द्वारा चाहे जाये यह भावना मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी सदैव से रही है देवताओं की आराधना उपासना भूत प्रेतों की साधना और दूसरे मनुष्यों से प्रेम व सेवा आदि उनको वश में करने के उद्देश्य से भी की जाती है। कुछ लोग वशीकरण जैसी विद्या को गलत मानते है परन्तु मैं उनसे सिर्फ ये कहना चाहूंगा की विद्या कोई भी गलत नहीं है उसका गलत प्रयोग ही विद्या को गलत बनाता है। कुआँ शीतल जल पीने के लिए बनाया गया है यदि कोई न समझ उस कुएँ में कूद कर प्राण त्याग दे तो कुआँ बनाने वाले का इसमें क्या दोष ?

हम हमेशा से चाहते है की मेरी पत्नी या मेरा पति हमेशा मेरा रहे, यदि पत्नी या पति पराई स्त्री या पुरुष में दिलचस्पी दिखाने लगे और आपका निरादर करने लगे तब हम सिर्फ यही सोचेंगे की किसी तरह मेरा पति या पत्नी सिर्फ मुझसे ही प्यार करे और मेरा ही बनकर रहे किसी पराई स्त्री पुरुष को आंख उठाकर न देखे फिर चाहे उसके लिए उसे कोई तांत्रिक चीज खिलानी पिलानी ही क्यों न पड़े अर्थात यदि हम अपना गृहस्थ बचाने के लिए वशीकरण करते है तो यह गलत नहीं हो सकता। दूसरी तरफ कई बार देखने में आता है, की हमारी बहन या बेटी ऐसे मोह वश किसी ऐसे लड़के के प्यार करने लगती है जो न वो कोई काज करता है न ही उसका आचरण सही है , चोर , लफंगा , बदमाश टाइप का है आवारा टाइप का है और हमारी बेटी या बहन उसके लिए घर से भागने या मरने की धमकी देती है तो हमें मजबूर होकर उसका वशीकरण उसके उज्जवल भविष्य के लिए करना पड़ता है, और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वशीकरण के अन्य प्रयोग भी है जैसे अपने बड़े अफसर को अपने अनकूल बनाना , नौकरी को वश में रखना , अपनी प्रेमिका को वश में करना आदि यदि सही और पाक उद्देश्य के लिये आप किसी का वशीकरण करते है तो कदापि गलत नहीं है।

वशीकरण का प्रयोग निम्न उदेश्यों के लिये किया जा सकता है :-

1. प्रेमी प्रेमिका वशीकरण ।
2. बड़े अफसर को अपने अनुकूल बनाना।
3. बेटे बेटी को आज्ञाकारी बनाना।
4. पति पत्नी को वश में करना।
5. नौकरों से इइच्छानुसार काम लेना।
6. शत्रु को वशीभूत करना।
7. अपने मक़ान मालिक को वश में करना
8. सौतन से छुटकारे के लिए पति वशीकरण
9. अपनी मित्रो सहपाठियों को वशीभूत करना आदि ।

यदि आप उपरोक्त किसी भी उद्देश्य के लिए वशीकरण करना चाहते है तो आप बेझिझक आकर हमसे कार्यालय में मिलकर वशीकरण करा सकते है। आपकी बातो को गुप्त रखा जायेगा। आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरो पर संपर्क करके हमसे मिल सकते है।