MAHAVIDYA JYOTISH KENDER

  • Home    >
  • Nazar Dosh
blog_img

Welcome to Mahavidya Jyotish Kender

नजर दोष या नजर का लगना :- कई बार देखने में आता है की किसी का अच्छा खासा चलता काम अचानक अवनति की तरफ जाने लगा , या बंद हो गया , अच्छे खासे हम किसी पार्टी से मौज मस्ती करके आये और हमारा छोटा से बच्चा बीमार पड़ गया चिड़चिड़ा हो गया , बार बार रोये जा रहा है , हमने नया आलिशान लाखों रुपये लगाकर मकान बनाया और थोड़े ही दिनों में उसमें बड़ी बड़ी दरारें पद गयी , नई गाड़ी ली और अचानक एक्सीडेंट होकर गाड़ी डैमेज हो गयी। इन सभी कारणों के पीछे नजर दोष सा नज़र का लगना भी होता है हमारे बड़े बुजुर्गो ने कहा है की ' नज़र तो पत्थर तक को फाड़ देती है ' ये बिल्कुल सत्य है नजर दोष वास्तव में मन की एक विध्वंशकारी शक्ति है जो आँखों के रास्ते दूसरे व्यक्ति वस्तु पर असर डालती है। मन ईर्ष्या भाव रख कर जब कोई आदमी किसी के काम , सेहत , घर पर हाय लगाता है तो यह बड़े ही प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करता है जिसके फलस्वरूप काम काज , सेहत , सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। नजर लगने पर अच्छा खासा सेहतमंद आदमी दिनों दिन सेहत से बेकार होता जाता है दवाई गोलियां असर नहीं करती, और व्यक्ति कमज़ोर होता जाता है, नज़र लगने पर करोड़पति आदमी सड़क पर आ जाता है , कारोबार ठप पड़ जाते है। सपने मिट्टी में मिल जाते है।

इसलिये दोस्तों यदि आप नजर दोष से पीड़ित है तो आप हमसे मिलकर नजरदोष चैक भी करा सकते है और नजर दोष नष्ट भी करा सकते है।

Recent News