MAHAVIDYA JYOTISH KENDER

  • Home    >
  • Tantra Mantra & Sub Mantra
blog_img

Welcome to Mahavidya Jyotish Kender


दोस्तों जिंदगी में कई बार ऐसे पल भी आते है जब जो व्यक्ति ज्योतिष और पराविद्या को ना मानने वाले भी ज्योतिषों और तांत्रिको के दरवाजे खटखटाने लगते है और हजारों रूपए और समय बर्बाद कर देते है और हल फिर भी नहीं मिलता हर मनुष्य की जिंदगी में ऐसा समय आता है जब वह काम कारोबार से परेशान होता है या किसी गंभीर बीमारी से परेशान होता है , या घर से कलेश मिटने का नाम नहीं लेता , परिवार में कोई न कोई परेशानी एक के बाद एक चलती रहती है कुछ घर में ठीक नहीं लगता या कभी कभी घर में खून के छींटे दिखाई देना , ख़राब सपने नजरलगता की कही हम पर कुछ किसे ने करा तो नहीं दिया और यह पता करने के लिए हम तांत्रिक या ज्योतिषों के पास जाते है और तांत्रिक या ज्योतिषी कई प्रकार की हाथ सफाई दिखाकर मसलन हवा से राख बनाकर , निम्बू से खून निकलकर , नारियल चटखाकर या नारियल में आग लगाकर हमें यह यकींन दिला देते है की आप पर किसी भूत प्रेत जिन्न या मशान का साया है और व्यक्ति को खौफजदा करके उनसे लाखो रुपये ठग लेते है और हम उनके चक्कर में फंसकर अपना पैसा और समय बर्बाद कर बैठते है दोस्तों मेरा मतलब यह बिलकुल नहीं है की भूत,प्रेत , चुड़ैल , जिन्न आदि का अस्तित्व नहीं है मैंने खुद इन चीजों के अस्तित्व को महसूस किया और स्वीकारा है वास्तव में , परन्तु तांत्रिक क्रिया भूत प्रेत आदि की बाधा 100 में से केवल 10% लोगों को ही होती है बाकि लोगों को सिर्फ वहम ही होता है और बाबा लोग इसी वहम का फायदा उठाते है। हमारी जिंदगी कई प्रकार की परेशानिओं कुंडली में बैठे खराब ग्रहों की वजह से भी होती है जब किसी ख़राब ग्रह की दशा अन्तर्दशा आती है तब हमे अनेक प्रकार के कष्ट प्राप्त होते है। और हम विवश होकर ज्योतिषी और तांत्रिको के पास जाते है। दुष्ट ग्रहों का यदि पता चल जाये और उनका सही इस किया जाये तो समस्या से आसानी से छूटकारा पाया जा सकता है। आपकी जन्म कुण्डली एक दर्पण की तरह है जिसमें आपके जीवन में घट चुकी घटनाओं और आने वाली घटनाओं को देखा जा सकता है और उनका बखूबी से हल भी फ़िदा जा सतबकता है। यदि आपके पास आपको जन्मकुंडली है तो उससे आपके भूत भविष्य को जाना सकता है और यदि नहीं है और आपको जन्म समय तारीख आदि का भी ज्ञान नहीं है तो आपके बड़े बेटे , बेटी, भाई , बहन या पति पत्नी की कुंडली से आपके बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है , और यदि कुछ भी ज्ञात नहीं है तो प्रश्नकुंडली बनकर आपके बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है और लाल किताब के अचूक उपायों से सरलता से समस्या हल किया जा सकता है।

भूत बाधा , तांत्रिक दोष का कैसे पता चले :- 100 में से केवल 10 % लोगों की तांत्रिक क्रिया या भूत बाधा होती है जिसका पता एक आसान से हमारी प्रक्रिया द्वारा लगाया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति पर कोई भी तांत्रिक क्रिया होने पर हमारे मन्त्र एक एंटी वायरस की तरह काम करते है जैसे मोबाइल या कंप्यूटर में एंटी वायरस तुरंत ही वायरस के बारे में बता देता है की इस नाम को वायरस डिवाइस में है उसी प्रकार हमारे मन्त्र जाप करने पर व्यक्ति के ऊपर किया कराया , भूत बाधा आदि का पता तुरंत ही लग जाता है इस प्रक्रिया के लिए जरुरी नहीं की व्यक्ति हमारे सामने ही वह संसार में कहीं भी हो सिर्फ फ़ोन पर ही पता आसानी से लगाया जा सकता है उसके लिए पीड़ित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की राख , भभूति , चाहे चूल्हे की या अगरबत्ती को पास में रखकर फ़ोन करना होता है पीड़ित व्यक्ति पहले राख को 2-3 बार चाटकर यह कन्फर्म करता है की राख का स्वाद नार्मल राख जैसा ही हिअ अब पीड़ित व्यक्ति को जब हम फोन पर मन्त्र पढ़कर राख चाटने के लिए कहते है तो यदि व्यक्ति पर कोई बाधा होगी तो एकदम में राख का स्वाद बदल जायेगा। यह प्रक्रिया 4-5 बार की जाती है क्योंकि बाधाऐ कई प्रकार की होती है उनको अलग अलग वर्गों में बांटा गया है जब बारी बारी से मंत्र जाप जाता है तो राख के स्वाद बदलने से मसलन कड़वा खट्टा नमकीन कसैला होने पर बाधा किस वर्ग में आती है पता चल जाता है हमारे मंत्र व्यक्ति में उपस्थित बाधा पर एक प्रकार की चोट करते है जिसका पता स्वाद के जरिये व्यक्ति को चलता है। और फिर बाधा के प्रकार का पता चलने पर मात्र 1 दिन में कुछ ही मिनटों में बाधा को जड़ से समाप्त कर दिया जाता है और इसमें बहुत अधिक खर्च भी नहीं आता और पीड़ित व्यक्ति को किसी प्रकार का शारीरिक कष् भी नहीं दिया जाता है जिसका एहसास पीड़ित व्यक्ति को तुरन्त ही हो जाता है। हमारी जिंदगी में तांत्रिक दोष भूत बाधा का पता कुंडली देखकर भी लग जाता है क्योंकि ये समस्त बाधाए कुंडली में एक श्वास ग्रहचाल पैदा होने अत्यंत होती है कुंडली देखकर यह भी बताया जा सकता है की भूतकाल में कब कोई तांत्रिक बाधा या भूत बाधा हुई होगी या भविष्य में कब होने की संभावना है कुंडली देखकर पहले ही उस ग्रहचाल का उपाय करके आने वाली समस्या से बचा जा सकता है। अतः आपसे नम्र निवेदन है की यदि आप किसी समस्या से ग्रस्त है तो पहले हमें फ़ोन पर चैक कराये और फिर कुंडली दिखाकर उस समस्या को उत्पन्न करने वाले ग्रह का हल करके फिर बाधा का हल कराये। आप हमें फ़ोन पर या कार्यालय पर आकर भी मिल सकते है। बृहस्पति हमारा अवकाश होता है।